गोपालगंज

गोपालगंज: अंचल एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगो को किया जागरूक

गोपालगंज: कोरोना वैक्सीन के प्रति असमाजिक तत्वो के द्वारा फैलाया गया अफवाह से भयभीत लोग कोरोना वैक्सीन नही लेने के कारण लक्ष्य पूर्ण नही हो पा रहा है। जिसके मद्देनजर मांझा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजित कुमार, अंचल पदाधिकारी सह बालविकास परियोजना पदाधिकारी शाहिद अख्तर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर खुर्शेद जमाल ने प्रखण्ड अंतर्गत दियरा क्षेत्र निमोईया, वैक्सिनेशन सेंटर पर पहुच कर कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगो को जागरुक करते हुए कोरोना वैक्सीन लगवाया तथा लोगो को बताया गया कि वैक्सीन लग जाने के बाद कोरोना से संक्रमित नही हो सकते है।

जारुकता के दौरान पदाधिकारियों ने कहा की कोरोना से बचाव हेतु कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज और दूसरा डोज लगवाना अति आवश्यक है। कोरोना वैक्सीन लगने से मौत नही होती है। कोरोना से संक्रमित होने पर मौत होने की संभावना बनी रहती है, जिससे बचाव के सहज उपाय है। कोरोना वैक्सीन लगवाना घर बाहर मास्क लगा कर निकलना, भीड़ भाड़ वाले जगह पर दो गज की दूरी बना कर रहना। आंगनबाडी सेविका और आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि लोगो को जागरूक कर अफवाह को दूर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!