गोपालगंज: कटेया के जमुनहा में शिक्षक की हत्या मामले में पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार में 24 मई को हुए शिक्षक हत्या मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
विदित हो कि थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार के बिल्डिंग मटेरियल व्यवसायी राजेंद्र सिंह के छोटे भाई सह शिक्षक दिलीप सिंह उर्फ पंडित की 24 मई को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृत शिक्षक के भाई राजेंद्र सिंह ने 50 लाख रुपए रंगदारी नहीं दिए जाने के कारण उनकी भाई की हत्या कर दिए जाने आरोप लगाते हुए कुख्यात मुन्ना मिश्र सहित 6 लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं।
वहीं शिक्षक के हत्या मामले में पुलिस टीम लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। पीड़ित व्यवसायी के द्वारा विगत वर्ष रंगदारी मांगने मामले के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
वहीं पुलिस ने मामले में नामजद अभियुक्तों में धनंजय पांडेय, मुन्ना साह एवं हरकेश मिश्र को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उक्त मामले में कुख्यात मुन्ना मिश्र के भाई एवं अन्य अभियुक्त को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जमुनहा में हुए शिक्षक हत्या मामले में पुलिस पर भी सवालिया निशान उठने लगे थे।