गोपालगंज: सासामुसा एनएच-27 पर ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, बुआ और भतीजे की मौके पर मौत
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर सासामुसा बाजार के पास एक अनियंत्रित ट्रक द्वारा बाइक में टक्कर मार दिए जाने से बाइक पर सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृतक रिश्ते में बुआ और भतीजा बताए जाते हैं। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे कुचायकोट पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुखदेव पट्टी गांव निवासी देवेंद्र पटेल के एक बेटे की सोमवार की शाम शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए देवेन्द्र पटेल की बहन और कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरसिया नीलामी टोला गांव निवासी शंकर प्रसाद की पत्नी शीलवंती देवी अपने मायके गई हुई थी। सुबह विदाई होकर आने के बाद देवेंद्र पटेल का पुत्र राहुल पटेल अपनी बुआ शीलवंती देवी को छोड़ने सिरिसिया गांव जा रहा था। इस दौरान एनएच-27 पर सासामुसा बाजार के पास एक अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार बुआ भतीजे दोनों डिवाइडर पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक आसपास के लोगो के साथ स्थानीय मुखिया धर्मेंद मिश्रा उन्हें उठाकर इलाज के लिए भेजते दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे कुचायकोट पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।