गोपालगंज के हरखुआ में घर का ताला तोड़कर 2.15 लाख नगदी सहित लाखो रुपये के गहनों की चोरी
गोपालगंज में चोरों का आतंक एक बार फिर बढ़ गया है। नगर थाना के हरखुआं वार्ड नंबर 24 में बेखौफ चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखें करीब 10 लाख रुपए के गहने और सवा दो लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गए। चोरी की इस वारदात की पीड़ित परिजनों को आज उस वक्त जानकारी मिली। जब वे अपने भाई के श्राद्ध कर्म से वापस लौटे।
पीड़ित विवेक राय ने बताया कि उनके भाई का बीमारी से मौत हो गया था। और देहांत के बाद वे अपने परिवार के साथ सिधवलिया चले गए थे। सिधवलिया में 22 तारीख को श्राद्ध कर्म संपन्न हुआ। उसके बाद वह आज रविवार को जैसे ही गोपालगंज नगर थाना के हरखुआ वार्ड नंबर 24 स्थित अपने घर में पहुंचे। तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था। पीड़ित परिजनों के मुताबिक चोरों ने तीन कमरे में रखे सभी अलमीरा को तोड़कर 2 लाख 15 हजार नगद और उनके पत्नी के सभी गहने जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है। चोरों ने उड़ा लिया।
इस मामले में नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गयी है। नगर थाना पुलिस शिकायत दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है। अज्ञात चोरों में खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।