गोपालगंज के साधू चौक ट्रक ने पति-पत्नी को कुचला
गोपालगंज में साधु चौक के पास एनएच 28 पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। इस हादसे में पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल है।
दंपति भितभेरवा से शादी समारोह से घर लौट रहा था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नेहा देवी और उनका पति ओम प्रकाश थावे मंदिर में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी के बाद ओमप्रकाश अपनी पत्नी को लेकर ससुराल भितभरेवा चले गए, जहां से लौटने के क्रम में दोनों हादसे का शिकार हो गए।