गोपालगंज: सील हुई दुकानों का सील तोड़कर सामान निकाल कर बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज शहर के चंद्रगोकुल रोड में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सील की गई 10 दुकानों का ताला तोड़कर इन दुकानों के दुकानदारों ने सारा सामान निकाल लिया। इसकी जानकारी होने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा नगर थाना में इन सभी 10 दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है।
बताया जाता है की शहर के चंद्रगोकुल रोड में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक सप्ताह पूर्व सदर एसडीओ उपेंद्र पाल, एसडीपीओ नरेश पासवान, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने जांच पड़ताल करते हुए एक ही दिन में 81 दुकानों को सील किया गया था। उसके बाद कई दुकानदार कानून का उल्लंघन करते हुए सील को तोड़कर दुकान में से सामान निकाल कर बेचने लगे। इस बात की जानकारी जब नगर परिषद को मिली तब नगर परिषद के अधिकारियों ने जांच पड़ताल की जिसमें 10 दुकानों को पकड़ा गया जो सील तोड़ कर अपनी दुकानों का संचालन कर रहे थे। जिसके बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने इन सभी 10 दुकानदारों के ऊपर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। जिन दुकानों के दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें लाइफ स्टाइल ड्रेसेज, सोना किड्स, सहेली साड़ी, जनता वस्त्रालय, वीवा डिजाइनजर, नकाब हाउस, कोहिनूर हाउस, वारिश गारमेंट्स, खुशी साड़ी व महादेवा मोबाइल नामक दुकान शामिल हैं। पुलिस इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने में लगी हुई है।