गोपालगंज के बैकुंठपुर विधायक ने मटियारी रिंग बांध पर बनाए जा रहे बेडवार का किया निरीक्षण
गोपालगंज के बैकुंठपुर विधायक प्रेमशंकर प्रसाद ने बैकुंठपुर प्रखंड के मटियारी रिंग बांध पर बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बनाए जा रहे बेडवार का निरीक्षण किया। तैयार किए जा रहे बेड वार ध्वस्त होने की सूचना विधायक को मिली थी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों एवं संवेदकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
निरीक्षण के दौरान विधायक प्रेमशंकर प्रसाद ने कहा कि बाढ़ पूर्व तैयारियों में कोताही बरतने वाले संवेदकों एवं अफसरों के खिलाफ बिहार विधानसभा में भी आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष उदासीनता के कारण कई जगहों पर तटबंध टूट गया था। जिससे लाखों की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई। इस बार किसी तरह की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी और संवेदक मानवता को ध्यान में रखते हुए इमानदारी पूर्वक तटबंध का निर्माण करें। उन्होंने धराशाई हुए बेडवार की शिकायत बाढ़ नियंत्रण विभाग के वरीय अधिकारियों से करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। विधायक के निरीक्षण से संवेदकों में हड़कंप मच गया है।