गोपालगंज: लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए पंचदेवरी प्रखंड प्रशासन सख्त, 2 दुकाने हुई सील
गोपालगंज: कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन-2 का अनुपालन कराने के लिए पुलिस ने पंचदेवरी प्रखंड में मंगलवार को सख्त रूख अपनाया। इसके बावजूद कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हुए। जिससे दिनभर पंचदेवरी प्रखंड में सभी सड़कों पर पैदल के अलावा बाइक व साइकिल सवारों को आवागमन जारी रहा। हालांकि पुलिस ने लाठी चटकाने के साथ ही युवकों को उठक-बैठक भी कराय।
विदित हो कि जिले में राज्य सरकार की घोषणा के आलोक में पांच मई को लॉकडाउन के तहत सभी गैर जरूरी दुकान और लोगों के सड़क पर आने पर रोक लगा दी गयी थी। लेकिन कुछ लोग इसके बावजूद बाजारों में घूम-धूम कर जायजा ले रहे थे। लगातार पंचदेवरी प्रखंड प्रशासन ने को घर में रहने और कोरोना के संकट को टालने में सहयोग करने की अपील कर रही है, लेकिन कुछ लोगों पर इसका असर नहीं पड़ा। इसके कारण मंगलवार सुबह भी लोग सड़क दिखायी देने लगे।
इस पर पंचदेवरी बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जेएसएस विशाल सिंह, सीओ आमोद राज, पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सुनील कुमार पुलिस के साथ क्षेत्र में निकले और सड़क पर दिखायी देने वालों पर लाठी चटकाना शुरू कर दी। और जो भी बाइक या चारपहिया वाहन दिखा उससे जुर्माना वसूला गया। वही कुछ वाहन चालक द्वारा उचित कारण नही बताने पर पिटाई भी की गई। नटवा मोड़ पर चोरी छुपे चल रहे एक कपड़ा व एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान को सीओ आमोद राज के द्वारा 15 मई तक के लिए सील कर दिया गया है। इसकी शुरुआत जमुनहां बाज़ार से की। उसके बाद पंचदेवरी, बहेरवा, इंदलमोड़, बैसिया, नटवा मोड़ पर पहुंची और बिना काम के पैदल व बाइक और साइकिल से गुजरने वालों की हल्की पिटाई की। पुलिस को लाठी चलाते देख सड़क पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। जिसे जिधर मौका मिला उधर ही भागा। इसके बावजूद आवाजाही में कुछ कमी आयी।