गोपालगंज: जलालपुर कटमेंट जोन का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश
गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के जलालपुर कटमेंट जोन का निरीक्षण शनिवार को डीएम डा नवल किशोर चौधरी व एसपी आनंद किशोर ने किया।
निरीक्षण के दौरान दिया डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जलालपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन के अलावे कोविड से संबंधित आवश्यक है सामग्री उपलब्ध रखें। क्षेत्र मे बढ रहे कोरोना संक्रमित मरीज की जानकारी स्वास्थ्य विभाग व अन्य पदाधिकारियों को देने के लिए आम लोगों से उन्होंने अपील की।
कुचायकोट प्रखंड के जलालपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या काफी तादाद में है। सरकारी गजट के मुताबिक जलालपुर मे अभी भी अट्ठारह लोग कोरोना पॉजिटिव है। जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों को ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल लेते रहने व जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का निर्देश डीएम ने दिया।
हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि जलालपुर अधिकांश लोग बगैर जांच के ही खांसी जुकाम बुखार आदि की दवाई खा रहे हैं।