गोपालगंज: केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट को राजद ने निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया
गोपालगंज: केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में पेश किये गये बजट को राजद ने निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।
राजद के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने बजट को किसान नौजवान और छात्र विरोधी बताते हुए कहा कि बजट में सरकार ने आम जनता की भलाई के बदले अपने उद्योगपति दोस्तों के हाथों देश की पूरी संपत्ति बेचने का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। इस बजट में रेल, बैंक, बीमा, रक्षा और स्टील सब कुछ सरकार बेचने जा रही है जो देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। रेयाजुल हक राजू ने कहा कि बजट में बिहार के लिए कुछ भी नही है जबकि जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं वहाँ की जनता को लॉलीपॉप थमाने का काम केंद्र सरकार ने किया है।
वहीं राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने केंद्रीय बजट को फर्जी बजट करार देते हुए कहा कि जो सरकार अपनी आत्मा बेंच चुकी हो वो भला सरकारी संपत्ति सरकारी बेचने से कैसे चुकेगी। इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने कहा कि पूरा का पूरा बजट आम जनता का कमर तोड़ने तथा कॉरपोरेट घराने को लाभ पहुचाने वाला है