गोपालगंज: अपराधियों ने दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट को गोली मार कर लूटी 1.40 लाख रूपये
गोपालगंज के भोरे में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक मिनी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से मंगलवार की शाम 1.40 लाख रुपए लूट लिए। कलेक्शन एजेंट पैसे वसूल कर वापस अपने ऑफिस में जा रहा था। इस दौरान हुस्सेपुर-जगतौली मुख्य पथ पर पियरौटा गांव के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर घटना को अंजाम दिया। लूटपाट के क्रम में बदमाशों ने एजेंट को मारपीट कर जख्मी कर दिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि सीवान के निवासी प्रदीप कुमार पांडेय भोरे के एक मिनी फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करते हैं। मंगलवार को वह ग्रामीण इलाकों से पैसे कलेक्शन कर वापस भोरे अपने कार्यालय लौट रहे थे। इस बीच शाम के करीब पौने पांच बजे हुस्सेपुर-जगतौली मुख्य पथ पर पियरौटा गांव के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रोक दी। उसके बाद अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया।