गोपालगंज में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार , पुलिस को महीनो से थी तलाश !
गोपालगंज : नगर थाना पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस को कई महीनो से इन अपराधियों की तलाश थी. शहर के सबसे बड़े साइबर क्राइम अपराधी को नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को शहर के हरखुआ स्थित एक एटीएम के पास से धर दबोचा. पकडे गए अपराधियों में शहर के स्टेशन रोड स्थित छपिया गाँव के करीम मियां का बेटा मुन्ना आलम और दरगाह मोहल्ले का सोनू आलम शामिल है. मुन्ना आलम शहर के घोष मोड़ स्थित कपड़ा का दूकान भी चलाता है. नगर इन्स्पेक्टर विमल कुमार ने बताया की ये अपराधी शहर के विभिन्न एटीएम के पास मंडराते रहते थे और गाँव देहात के भोले भाले लोगो को अपने जाल में फसाकर एटीएम बदल लेते थे. फिर कुछ ही पलो में एटीएम से खाते का सारा रकम गायब कर देते थे. इन दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कई महीनो से लगी हुई थी लेकिन कई बार पुलिस को चकमा देकर ये फरार हो गए थे. पकडे गए अपराधियों के पास से पुलिस ने कई बैंको के एटीएम कार्ड बरामद की है. पुलिस इन अपराधियों से पूछताछ कर रही है. इन आपराधियो के पकडे जाने से इनके गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पुलिस जल्द धर दबोचेगी. दोनों के पकडे जाने से शहर में साइबर क्राइम की घटना कम होने की उम्मीद की जा रही है.