केजरीवाल की मेहनत रंग लाई, पता चला पीएम मोदी कितने है पढ़े-लिखें
सिएम केजरीवाल की मेहनत रंग ला रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारत के केंद्रीय सूचना आयुक्त (CIC) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पढाई संबंधी जानकारियों को सार्वजनिक करने की मांग की थी. जिसके बाद इस मामले पर राजनीति शुरू हो गया था. ‘अहमदाबाद मिरर’ को मिली जानकारी के मुताबिक, मोदी औसत से अच्छे स्टूडेंट थे और राजनीति शास्त्र में MA प्रथम श्रेणी में पास किया था.
गौरतलब है कि केजरीवाल के अनुरोध के बाद CIC श्रीधर आचार्युलु ने शुक्रवार को मोदी की शिक्षा के संबंध में गुजरात यूनिवर्सिटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी के साथ ही PMO से जबाब मांगा था. वहीं अहमदाबाद मिरर के मुताबिक मोदी पढ़ाई में अच्छे थे. गुजरात यूनिवर्सिटी में मौजूद विवरण के अनुसार, मोदी ने 1983 में राजनीति शास्त्र में MA किय़ा था और उन्हें कुल 62.3 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। उनके पाठ्यक्रम में यूरोपियन पॉलिटिक्स, इंडियन पॉलिटिकल अनैलेसिस और साइकॉलजी ऑफ पॉलिटिक्स विषय शामिल थे. हालांकि विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री के स्नातक की डिग्री को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
गुजरात यूनिवर्सिटी के कुलपति एमएन पटेल के मुताबिक, MA फर्स्ट ईयर में मोदी को 400 में 237 मार्क्स मिले थे, जबकि दूसरे साल में 400 में 262 मार्क्स मिले थे। उन्हें एमए में कुल 800 में 499 मार्क्स प्राप्त हुए थे. कुलपति पटेल ने विस्तार से बताया, ‘दूसरे साल के नंबरों के मुताबिक पीएम को राजनीति शास्त्र में 64 नंबर, यूरोपियन पॉलिटिक्स में 62 और सोशल पॉलिटिकल थॉट्स में 62 नंबर, मॉडर्न इंडिया/पॉलिटिकल अनैलेसिस में 69 और पॉलिटिकल साइकॉलिजिकल और सोशल में 67 नंबर प्राप्त हुए थे।’ हालाँकि केंद्र सरकार ने भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र रहने के दौरान मोदी के क्लास में उनके रफॉर्मेंस के बारे जानकारी मांगी है. 12वीं के समकक्ष मोदी ने प्री-सायेंस का कोर्स एमएन सायेंस कॉलेज विसनगर से किया था. हालांकि, कॉलेज के पास इसको लेकर कोई रेकॉर्ड मौजूद नहीं है.