70 फीसदी लोग नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा देखना चाहतें है
देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ राजनेताओं ने पीएम पद के लिए अभी से अपनी-अपनी दावेदारी शुरू कर दि है. लेकिन इस विषय पर सेंटर फॉर मिडिया स्टडीज की सर्वे में यह बात सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ही देश के अगले पीएम के रूप भारत की सबसे ज्यादा जनता देखना चाहतीं है. सर्वे के मुताबिक देश के 70 फीसदी लोग नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा देखना चाहतें है.
जबकी मात्र 15 प्रतिशत लोगो ने पिछले सालों में मोदी के काम को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए खुद को मोदी से नाखुश बताया है. ये सर्व कुल 4000 लोगों के राय लेकर किया गया है. जिसके तहत इनमें से 62 फीसदी लोग प्रधान मंत्री मोदी के काम से बहुत खुश हुए है. मगर 43 प्रतिशत लोग बताते है की मोदी सरकार के बनने के बाद भी देश के गरीब लोगों को सरकार की योजनाओं का उचित लाभ नही मिल पाया है. सर्वे के अनुसार जहां नरेन्द्र मोदी को सबसे ज्यादा लोगो द्वारा पसंद किया जा रहा है. वहीं अन्य मंत्रियों में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी मोदी के बाद लोगो द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. जनता उनके कामकाज के तरीके से काफी खुश है. सुषमा के बाद अच्छे कामो किये जनता ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को आपना समर्थन दिया है.
इनके बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु और रक्षा मंत्री को भी जनता ने बेहतर काम के लिए सराहा है. इसके अलावा इस सर्वे में एक चौकाने वाली बात सामने आई है कि केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान के काम से देश के सबसे कम जनता खुश है. सभी मंत्री में उनका स्थान सबसे निचे आया है. मात्र 2.7 फीसदी जनता ही उनके काम से खुश है. जबकि बहुतों ने उनके काम को बिल्कुल ही खराब कहा है.