गोपालगंज के कुचायकोट में बेखौफ चोरों ने आधा दर्जन घरों से लाखों रुपए के सामान पर किया हाथ साफ़
गोपालगंज में बेखौफ चोरों ने आधा दर्जन घरों में जहां लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली। वही इस वारदात के बाद इलाके में लोगों में आक्रोश है। घटना कुचायकोट के रामपुर खरिया और बघौच गांव की है। दोनों गांव में चोरों ने आधा दर्जन से ज्यादा घरों में आतंक मचाया और ताला तोड़कर घर में रखे कीमती सामान , गहने और नकदी ले उड़े।
बताया जाता है कि चोरों ने घर का ताला तोड़कर रामपुर खरिया निवासी जय राम भगत, चंद्रदेव भगत, विक्की श्रीवास्तव और महातम भगत के घर में चोरी कर ली। जबकि दूसरी वारदात कुचायकोट के ही बघौच गांव की है। जहां देर रात चोरों ने बघौच निवासी रामनाथ साह, नगीना साह और नत्थू साह के घर में लाखो रुपये के सामान, गहने और नगदी की चोरी कर ली। दोनों गांव में चोरी की वारदात के बाद लोगों में गुस्सा और आक्रोश है।
बहरहाल चोरी की वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।