गोपालगंज में 14 मार्च व 21 मार्च को सिपाही भर्ती की होगी परीक्षा, अंतिम चरण में आवश्यक तैयारी
गोपालगंज के 5 केंद्रों पर 14 मार्च व 6 केंद्रों पर 21 मार्च को सिपाही भर्ती की परीक्षा होगी। इसके लिए आवश्यक तैयारी अंतिम चरण में है। परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने के लिए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी व एसपी आनंद कुमार ने संयूक्त रूप से निर्देश जारी किया है। परीक्षा केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) पटना द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए डीएवी हाई स्कूल गोपालगंज, एसएस बालिका हाई स्कूल, वीएम इंटर कॉलेज, एमएम उर्दू हाई स्कूल तथा थावे के मुखी राम हाई स्कूल व डीएवी पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
प्रश्नपत्र स्टील के बक्से में सील रहेगा। उसे परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षक व सहायक केन्द्राधीक्षक चार वीक्षक, स्टेटिक मजिस्टेट की उपस्थति में सील बक्से की जांच करेंगे। सही पाए जाने पर ही उसे खोलना है। स्टेटिक मजिस्टेट को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा हॉल में लगातार निरीक्षण करेंगे। वहीं परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र मिलते ही उसे ठीक से जांच ले। अगर किसी भी तरह की प्रश्नपत्र में त्रृटि हो तो उसे 10 मिनट के अंदर बदल लें। डीईओ को भी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षएा करने का निर्देश दिया गया है।
परीक्षा दो पालियों में होगी। इसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को पहली पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए एक घंटे पहले यानि 9 बजे केन्द्रों पर जाना होगा। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए दोपहर एक बजे केन्द्रों पर जाना होगा। परीक्षा के लिए सभी केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती होगी।