गोपालगंज: दिल्ली जानेवाली बस ने दो युवकों को कुचला, एक युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
गोपालगंज में महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के समीप एनएच-27 पर एक तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंद दिया। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-27 को जमा कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
जानकारी के अनुसार महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बरहिमा नोनिया टोली गांव का गोविद कुमार उर्फ छिलू महतो घर से सामान खरीदने के लिए बरहिमा मोड़ पर आया था। सामान खरीदने के बाद वह एक अन्य युवक अखिलेश महतो के साथ एनएच-27 को पार कर रहा था। इसी बीच सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार से दिल्ली से आ रही एक बस से दोनों युवकों को रौंद दिया। इस घटना में गोविद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में अखिलेश महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग हाईवे किनारे जमा हो गए तथा दुर्घटना में मृत युवक के परिवार के लोगों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। घटना की सूचना मिलने के बाद सिधवलिया थानाध्यक्ष रंजीत पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा उग्र लोगों को समझाकर शांत कराया।