गोपालगंज: कुचायकोट के बघउच गंडक नहर पर चोरी के तीन बाइक के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज: कुचायकोट थाने की पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ गैंग के सरगना को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर स्थानीय थाने के लालबेगी गांव के सुरेश सिंह उर्फ जोखन सिंह का बेटा अनुराग सिंह उर्फ गोलू सिंह है। पुलिस गिरफ्तार तस्कर के पास से 72 बोतल विदेशी व 85 बोतल देसी शराब बरामद की है।
कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि गुरुवार की संध्या थाने के बघउच गंडक नहर पर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान बाइक चालक को रोकर तालाशी ली गई। तालाशी के दौरान 157 बोतल विदेशी व देसी शराब बरामद किया गया। बाइक की जाच की गई। जाच के क्रम मे बाइक चोरी का निकला। पुलिस शक के आधार पर उसके घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो और चौरी की बाइक बरामद की गई।
गिरफ्तार युवक ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह एनडीपीएस मामले में सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 10 माह जेल रहने के बाद वह घर आया था। घर आने के बाद चोरी की बाइक की खरीद-फरोख्त करने व शराब की तस्करी करने का काम कर रहा था। पुलिस में उत्पाद अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं पुलिस ने वर्षो से फरार एक मामले के आरोपी व थाना के मठिया हरदो गांव के रवि कुमार को गिरफ्तार किया है।