गोपालगंज में विवाहिता की दहेज की खातिर गला दबाकर हत्या, प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
गोपालगंज में एक विवाहिता की दहेज की खातिर गला दबाकर हत्या कर दी गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं मृतका के पिता ने पति सहित आठ लोगो के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने प्रथमिकी दर्ज कर आरोपितो के गिरफ़्तारी के छापेमारी शुरू कर दी है। मामला भोरे थाना क्षेत्र के भीसवा गांव की है। मृतिका रवि चौहान की पत्नी कविता देवी है।
बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के भीसवा गांव निवासी झपसी चौहान के पुत्र रवि चौहान की शादी वर्ष 2018 मे यूपी के देवरिया जिला के खामपार थाना क्षेत्र के खामपार निवासी रामशंकर चौहान की पुत्री कविता के साथ हुयी थी। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज मे एक लाख नकद और बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी न होता देख, ससुराल वाले कविता को हमेशा प्रताड़ित करते थे। घटना के दिन यानि गुरुवार की सुबह भी मृतका के पति रवि चौहान ने अपने ससुराल वालों से दहेज़ की मांग दोहराई थी और दहेज़ नहीं देने पर घटना को अंजाम देने की बात की थी। लेकिन जब मायके वालों ने उस बात को कोई महत्व नही दिया, तो गुरुवार की की देर शाम कविता की गला दबा कर हत्या कर दी गयी।