गोपालगंज के कटेया प्रखंड परिसर में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु बीएलओ की हुई बैठक
गोपालगंज के कटेया प्रखंड परिसर में गुरुवार को मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए प्रखंड के सभी बीएलओ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे ने किया।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को सख्त निर्देश दिया कि आने वाले 10 तारीख को प्रखंड के सभी बीएलओ अपने अपने बुथों पर पूर्वाह्न 10:00 से अपराह्न 4:00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। जिसमें प्रपत्र 6, 7,8 और 8 (क) जमा करेंगे। उस दिन सभी आरओ एवं एआरओ अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर विशेष कैंप का सफल संचालन सुनिश्चित कराएंगे।साथ हीं उक्त कार्य के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है।
वहीं बैठक में प्रखंड के सभी बीएलओ मौजूद रहे।