गोपालगंज में एमआई मोबाइल धारको के लिए बड़ी खुशखबरी, शहर में खुला ऑथोराईजड सर्विस सेंटर
गोपालगंज में अब एमआई क्सिओमी मोबाइल धारको के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। यहाँ जिले में एम्आई मोबाइल धारको को अब उनकी मोबाइल की मरम्मती को लेकर शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अब शहर के श्याम सिनेमा रोड स्थित ठाकुर मेंशन में एम्आई मोबाइल का ऑथोराईजड सर्विस सेंटर खुल गया है।
इस सर्विस सेण्टर का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार सिंह और दिलीप कुमार ने फीता काटकर किया। जबकि इस मौके पर एमआई कम्पनी के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
सर्विस सेण्टर के संचालक दिलीप कुमार ने बताया की एमआई मोबाइल उपयोग करने वाले ग्राहकों को सर्विसिंग के लिए अब जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यही उनकी स्तरीय सर्विसिंग की सुविधा मिलेगी।