गोपालगंज: लकड़ी व्यवसाई के पुत्री ने कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जाम उतीर्ण कर जिले का नाम किया रोशन
गोपालगंज: मांझा प्रखंड के लकड़ी व्यवसाई की पुत्री ने बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2020 में उत्रिणर्ता प्राप्त कर प्रखंड का नाम रोशन किया है। मांझा प्रखण्ड के बथुआ पंचायत के बथुआ बठान टोला गांव की साधारण लकड़ी व्यवसाई भगवान शर्मा की पुत्री रोशनी कुमारी ने मेडिकल परीक्षा में स्थान प्राप्त कर प्रखंड क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रोशनी कुमारी धर्मपरसा माध्यमिक विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा 2018 में पास की है और अपने बलबूते और शिक्षकों के सहयोग से 27 नवंबर को आयोजित बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जाम में 3344 रैंक प्राप्त कर इस जिले का नाम रोशन किया है।
साधारण व्यवसाई की पुत्री घर पर ही अध्ययन कर और गांव के शिक्षकों से संपर्क साध इस परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त की है। रोशनी के पिता भगवान शर्मा धर्म परसा बाजार में साधारण लकड़ी का दुकान किए हैं। जबकि माता गृहणी है। तीन भाइयों और दो बहनों में रोशनी तीसरे स्थान पर है। जबकि दो छोटे छोटे भाई हाई स्कूल में पढ़ रहे हैं। बड़ी बहन स्नातक उत्तीर्ण है। साधारण घर की रोशनी के मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्नणता प्राप्त करने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है।