गोपालगंज

गोपालगंज: आईएएस दम्पति ने शादी पर लिया संकल्प, गरीब बच्चों के लिए खोली निःशुल्क पाठशाला

गोपालगंज के रहनेवाले आईआरटीएस  अधिकारी विजय कुमार युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा के स्रोत रहे है। चक्रधरपुर में सीनियर डीसीएम  फ्रेट के पद पर तैनात विजय कुमार की हाल में बीते 6 दिसम्बर को नेहा त्रिवेदी से शादी हुई है। जोकि खुद यूपी सरकार में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पे तैनात है।

सुविधाहीन बच्चों को करियर गाइडेंस देने वाले विजय कुमार ने अपने शादी के मौके पर भी एक अनूठी शुरुआत की है। अपने आईएएस साथी संतोष कुमार तथा रंजन कुमार डिप्टी कमांडेंट, सीआरपीऍफ़ के साथ मिलकर इन्होंने एम पाठशाला के नाम से गरीब व स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों हेतु एक निःशुल्क पाठशाला की शुरुआत की है। इसका उद्घाटन नेहा और विजय के द्वरा उनके समाजसेवी पिता जयनाथ यादव के उपस्थिति में की गई। यह पाठशाला सुबह 7 बजे से 9 बजे तक चलेगी जिसमे क्लास 1 से 10 तक के कोई भी बच्चे आ सकते है तथा निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकते है।

जब इस बारे विजय कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारे समाज मे कई ऐसे बच्चे खासकर लड़कियां है जो पढ़ लिख कर आगे बढ़ना चाहती है। लेकिन संसाधन के अभाव में उचित शिक्षा ग्रहण नही कर पाती है। फिर कई बच्चे स्कूल ड्रॉप आउट भी है तथा कुछ बच्चों को सप्लीमेंट्री क्लासेज की जरूरत है ताकि वो अपने आप को प्रतियोगिता के लिए तैयार कर सके। इसी उद्देश्य को रखकर यह पाठशाला शुरू की गई है। इसमें बच्चों को उनके सामान्य कोर्स के अलावा नवोदय, नेतरहाट और सैनिक स्कूल की तैयारी के अलावा बोर्ड परीक्षा पर भी फोकस किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया वर्तमान में यह एम पाठशाला यहां के अलावा समस्तीपुर, औरंगाबाद और अरवल में भी चल रही है। उनकी कोशिश होगी कि आने वाले समय मे इसे सभी जिला और ब्लॉक स्तर खोले जाय ताकि कोई भी बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित नही रहने पाए। इस मौके पर उन्होंने अन्य अधिकारियों तथा समाजसेवी लोगों से भी अपील की की वे लोग अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर सहयोग करे ताकि इस नेक मुहिम को सफल बनाया जा सके।

वही गांव की बहु नेहा त्रिवेदी ने कहा की यह एक अच्छा कांसेप्ट है। जिसमे स्कूल से वंचित बच्चो को निशुल्क शिक्षा के साथ साथ कम्पटीशन की तैयारी भी करायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!