सुरेश प्रभु का तोहफा, जल्द बिहार से चलेगी डबल डेकर स्लीपर ट्रेन !
बिहार व उत्तप्रदेश जैसे आबादी वाले राज्य को रेल मंत्री प्रभु बड़ा तोहफा देने वाले है. अक्सर इन राज्यों से दुसरे राज्य में आने-जाने के लिए महीनों पहले टिकट बुक करवाना पड़ता है. ऐसा नही करवाने पर वेटिंग टिकट मिलती है.
वेटिंग की टिकट को खत्म करने के लिए बहुत जल्द रेलवे डबल डेकर स्लीपर ट्रेन चालाने वाला है. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने स्लीपर श्रेणी की डबल डेकर बोगियों के निर्माण को हरी झंडी दे दी है. इन बोगियों का निर्माण कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में होगा. डबल डेकर स्लीपर ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल जैसे बड़ी आबादी वाले राज्यों के लोगों को ज्यादा राहत देंगी.
रेलवे बोर्ड के सदस्यों की मानें तो सबकुछ बेहतर रहा तो इसी वित्तीय वर्ष में डबल डेकर स्लीपर ट्रेन से यात्रा संभव होगी. इसकी सफलता के बाद वातानुकूलित शयनयान श्रेणी में भी डबल डेकर बोगियां बनने लगेंगी. स्लीपर डबल डेकर ट्रेन उन्हीं रूटों पर चलेंगी, जहां यात्रियों की भीड़ अधिक है.