गोपालगंज: ससुराल वालों ने एक महिला को प्रताड़ित कर घर से बाहर निकाला, थाने में प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के गेनाडाबर गांव में ससुराल वालों ने एक महिला को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने थाने में अपने पति, सास, ननद सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित गीता देवी ने कहा है कि उसकी शादी आठ साल पहले जनक राय के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज में एक लाख रुपये नगद व जेवर की मांग ससुराल वालों द्वारा की जाती थी । मांग पूरी नहीं होने पर गीता की बेटी को पहले पीट-पीट कर मार डाला गया था। इधर कुछ दिन पहले ससुराल वालों ने महिला का हाथ-पैर बांधकर पिटाई की। उसके बाद उसे घर से हमेशा के लिए निकाल दिया। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने जान- माल की सुरक्षा के साथ-साथ न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने कहा है कि उसके पति दूसरी शादी करने की धमकी भी दे चूके हैं।
वहीं बैकुंठपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।