गोपालगंज: अपराध की योजना बनाते 5 कुख्यात अपराधी को मांझा पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 5 कुख्यात अपराधियो को जहा रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार किये गए अपराधियो के पास से 3 देशी कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस, स्मैक और लूटी गयी एक बाइक भी जब्त किया है।
एसपी मनोज तिवारी के मुताबिक गिरफ्तार किये गए सभी 5 अपराधी सीवान जिले के रहने वाले है और पूर्व में भी कई अपराधिक मामलो में जेल में जा चुके है। एसपी ने बताया कि मांझागढ़ पुलिस ने शक के आधार पर छापामारी की थी। इसी छापामारी के दौरान जाफर टोला में अपराध की योजना बनाते 5 कुख्यात अपरधियो को अवैध हथियार, 53 पुडिया स्मैक और एक लूटी गयी बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये अपराधियो में सभी सीवान के सराय थाना और पचरुखी थानाक्षेत्र के रहने वाले है। जिसमे कुख्यात धर्मेन्द्र शर्मा, अंगद कुमार मिश्रा, मिथिलेश कुमार, धर्मनाथ ठाकुर और एक अन्य अपराधी शामिल है। इन अपराधियो की गिरफ़्तारी से जिले में अपराध की घटनाओ में कमी आने की उम्मीद है।