गोपालगंज: मांझा पीएचसी में तोड़फोड़ और चिकित्सक के साथ मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
मांझागढ़:_ स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में शेख परसा गांव की सर्पदंश से चंपा देवी की हुई मौत के बाद अस्पताल परिसर में डॉक्टरों स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट हंगामा करने के मामले में पुलिस ने इस कांड में शामिल आरोपी शेख परसा गांव के विश्वनाथ महतो के पुत्र रंगलाल महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया |मालूम हो कि डॉक्टर के लिखित आवेदन के आधार पर इस कांड में 12 नामजद सहित 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए करीब 1 सप्ताह तक स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने हड़ताल पर थे जिसके बाद सिविल सर्जन के द्वारा आरोपितों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई के आश्वासन दिए जाने के बाद स्वास्थ्य कर्मी फिर दोबारा काम पर लौटे|| सभी आरोपी फरार बताए जाते हैं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रंग लाल महतो को गिरफ्तार कर लिया| और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया