गोपालगंज के बैकुंठपुर में पोषण संदेश को जन जन तक पहुचाने के लिए सीडीपीओ ने रथ को किया रवाना
गोपालगंज के बैकुण्ठपुर प्रखण्ड के सीडीपीओ कार्यालय से पोषण संदेश को जन जन तक पहुचाने के लिए रथ को रवाना किया गया। यह रथ प्रखण्ड के सभी गाॅवों में जाकर पोषण के बारे में लोगो को जागरूक करेगा। जिससे कुपोषण, एनिमिया आदि रोगो को रोका जा सकें।
सीडीपीओ रश्मी शिखा ने बताया कि ग्रामीणो को जागरूक करने के लिए यह एक सफल प्रयास है। जिससे लोगो को पोषण के प्रति जागरूक किया जा सकता है। इस जागरूकता गाॅव गाॅव तक जाकर लोगो को जागरूक करेगा। जागरूकता रथ को प्रखण्ड सीडीपीओ कार्यालय से सीडीपीओ रश्मी शिखा द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रखण्ड समन्वय मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव, महिला पर्यवेक्षिका ममता कुमारी, मनीषा राज, पुनिता देवी, अंजू श्रीवास्तव, स्वाति कुमारी सहित कई कर्मी मौजुद थे।