गोपालगंज: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर, 4 लोग हुए गंभीर रूप से घायल, दो गोरखपुर रेफर
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के सोहनरिया बाजार स्थित बंता क्लीनिक के सामने दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग से गंभीर हो गए। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटेया लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दो घायलों की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि भोरे थाना क्षेत्र के हुसेपुर भरपटिया निवासी शिवनाथ गुप्ता के पुत्र केशव गुप्ता एवं शैलेश गुप्ता बाइक से फाजिलनगर गए हुए थे। वापस लौटने के दौरान अभी सोहनरिया बाजार पहुंचे ही थे कि भोरे की तरफ से थाना क्षेत्र के धनौती निवासी पतरु तूरहा एवं एक अन्य व्यक्ति बाइक से आ रहे थे। वही दोनों बाइकों की सोहनरिया बाजार स्थित बंता क्लिनिक के सामने आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें दोनों बाइक पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की सूचना स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस सहायक अवर निरीक्षक बबन सिंह एवं स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से घायलों को रेफरल अस्पताल कटेया लाया गया।वही पतरु तुरहा एवं एक अन्य घायल को परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर दो गंभीर रूप से घायल केसव गुप्ता एवं पतरु तुरहा को उनकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वही आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दोनों बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।