गोपालगंज

गोपालगंज में थमने का नाम भी नहीं ले रहा है कोरोना संक्रमण, शनिवार को मिले 40 नए कोरोना मरीज

गोपालगंज में कोरोना संक्रमण थमने का नाम भी नहीं ले रहा है। शनिवार को जिले में कुल 40 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। सभी का सैंपल तीन सितंबर को लिया गया था। आरएमआरआई पटना में हुई जांच में ये सभी मरीज संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में डॉक्टर, व्यवसायी, सरकारी कर्मी सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के निवासी शामिल हैं। इनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। ये जिले में किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से मरीज हुए हैं। कम लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन पर रहने की सलाह दी गयी है। जबकि अधिक लक्षण वाले मरीजों को सरकारी आइसोलेशन सेंटर में जाने के लिए कहा गया है।

उधर, शनिवार को भी जिले के विभिन्न प्रखंडों में कैंप लगाकर रैपिड एंटीजन किट से कोरोना संदिग्धों की जांच की गयी। यहां बता दें कि जिले में अभी तक 3078 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें से 2500 रिकवर हो चुके हैं, पांच की मौत हो चुकी है । 573 एक्टिव केस हैं। वहीं सितंबर महीने के पांच दिनों में ही 243 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें एक सितंबर को 55, दो सितंबर को 47, तीन सितंबर, चार सितंबर व पांच सितंबर को 40 मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!