गोपालगंज: सामूहिक अवकाश पर गए कार्यपालक सहायक, सरकारी कार्यालयों में कार्य हुआ प्रभावित
गोपालगंज में भी बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला कमेटी के बैनर तले संघ के आह्वान पर सभी कार्यपालक सहायक मंगलवार से सामूहिक अवकाश पर चले गए। आज अवकाश का दूसरा दिन है। इससे सरकारी कार्यालयों में कार्य बाधित हो गया। सभी सहायक सेवा नियमितीकरण करते हुए वेतनमान का लाभ देने, सरकारी सेवकों की भांति छुट्टी एवं ईपीएफ का लाभ देने, कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के प्रावधान को लागू करने की मांग कर रहे है। कार्यपालक सहायकों ने अपनी एकता का प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं के सफल और पारदर्शी क्रियान्वयन में हमारा अहम योगदान है। बिहार सरकार द्वारा वर्ष – 2015 में संविदा कर्मियों के नियमितीकरण हेतु उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था जिसके आलोक में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अनुशंसा करने के बाद भी आजतक वंचित रखा गया है।
संघ के जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि राज्य कमेटी के आह्वान पर तीन दिनों के लिए सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसके बाद भी मांगों के पूर्ण नहीं होने पर सभी उग्र प्रदर्शन करते हुए हड़ताल पर चले जाएंगे। कहा कि कार्यपालक सहायकों का कार्य स्थाई प्रकृति का है। अल्प मानदेय में बिना किसी सामाजिक सुरक्षा के हम काम कर रहे हैं। वहीं जिला के सभी कार्यपालक सहायक अवकाश में शामिल रहे।