पटनाबिहार

बिहार में किसी भी तरह का कोई भी तूफान नही आएगा

मौसम विभाग ने जानकारी दी है बिहार में आनेवाले तूफान का खतरा अब टल गया हैं. यह तूफान दोपहर ढाई बजे आने वाला था. मगर अब मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में किसी भी तरह का कोई भी तूफान नही आएगा.

आपकों बता दे की इससे पहले मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए अपादा प्रबंधन विभाग ने राज्य में 24 घंटे के लिए हाई अलर्ट जारी किया था. विभाग ने कहा था कि अगले 24 घंटों मेें राज्य के 24 जिलों में वर्षा के साथ तेज हवा चल सकती है. हवा की रफ्तार 70 किमी प्रति घंटे हो सकती है.

इसे अलावा मौसम विभाग के निदेशक ए के सेन ने जानकारी दी कि इस बार गर्मी का मौसम लंबा होने की संभावना है, क्योंकि गर्मी की शुरुआत जल्दी हुई है. साथ ही इस बार गर्मी खूब तपाएगी. पुरवइया के कारण बीच-बीच में राहत मिलेगी.

मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के गिरी ने कहा कि पटना में भी सोमवार को बादल छाए रहले की संभावना है. कुछ जगहों पर हल्की वर्षा भी हो सकती है. मंगलवार तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!