गोपालगंज: पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष से मांगी गई रंगदारी, थाने में 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के करवतही बाजार में हरवा हथियार के साथ आए लोगों ने पच्चीस लाख रुपए की रंगदारी की मांग की है। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति द्वारा गोपालपुर थाने में आवेदन देकर ग्यारह लोगो को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गोपालपुर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
गोपालपुर थाने में दिए आवेदन में करवतहि बाजार निवासी पूर्व मुखिया सह अहियापुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अशोक पाण्डेय का कहना है कि वह अपने घर के दरवाजे पर कुछ स्थानीय लोगों के साथ बैठे थे। इस दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए पांच लोगों नेकुछ स्थानीय लोगो के साथ हथियार लहराते हुए उनसे पच्चीस लाख रुपए की रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर उन्हें परिवार से जान से मार देने की धमकी दी गई। पीड़ित अशोक पाण्डेय का कहना था कि बाहर से आए लोगों के साथ स्थानीय लोग भी हथियार लहराते हुए धमकी देने में शामिल थे। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों के एकत्रित होने के बाद धमकी देने वाले हथियार लहराते हुए गाड़ी से फरार हो गए। इस मामले में अशोक पाण्डेय के बयान पर ग्यारह लोगों को नामजद करते हुए गोपालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गोपालपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।