गोपालगंज में नहीं थम रहा है कोरोना का कहर, लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही है वृद्धि
गोपालगंज में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि से लोगों में भय का माहौल बन गया है। चार स्तर पर प्रारंभ हुई करोना जांच भी संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी का एक बड़ा कारण है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में 47 और लोगों के संक्रमित मिलने के बाद कोरोना संक्रमण का आंकड़ा जिले में बढ़कर 874 तक पहुंच गया है। इस बीच जिले में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में 17 लोग कोरोना को मात देकर अपने-अपने घरों को लौट गए। इस प्रकार जिले में संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 605 हो गई है। संक्रमित मिलने वाले गंभीर रूप से बीमार लोगों को इलाज के लिए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है। जबकि सामान्य रूप से संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह ने संक्रमित मिले लोगों के परिवार के सदस्यों का भी सैंपल प्राप्त करने को कहा है। ताकि परिवार के लेागों में संक्रमण की जानकारी हो सके।
बताया जाता है कि 20 जुलाई को जिले के विभिन्न इलाकों मे शिविर लगाकर 270 लोगों का सैंपल प्राप्त किया गया था। सभी 270 लोगों का सैंपल रिपोर्ट मंगलवार को प्राप्त हुआ। इस जांच में 223 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। जबकि 47 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमित मिले लोगों में किसी भी व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है। आंकड़ों के अनुसार जिले में संक्रमित मिले 874 लोगों में से 605 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि वर्तमान समय में जिले में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 269 है। 14,500 लोगों की जांच पूर्ण
कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद जिले में हर दिन जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। आंकड़ों के अनुसार अबतक 14,500 लोगों की कोरोना जांच का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोरोना जांच का कार्य प्रारंभ किया गया है। ऐसे में हर दिन अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सकेगी। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी बाढ़ पीड़ितों को शारीरिक दूरी कायम रखने का निर्देश जारी किया गया है। ताकि बाढ़ पीड़ित कोरोना के संक्रमण से खुद को बचा सकें।