गोपालगंज: पुलिस ने धमकी देने गए युवक को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
गोपालगंज के कटेया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बनकटिया टोला टाँड़ गांव में केस उठाने की धमकी देने गए युवक को शनिवार को देशी कट्टा, जिंदा कारतूस एवं एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि विगत 20 जून को थाना क्षेत्र के बनकटिया टोला टाँड़ गांव निवासी पिंटू यादव अपने गन्ना के खेत देखने के लिए गया था। वापस लौटने के दौरान धान के बीज बोए खेत में कटीले तार से घेर कर उसमें बिजली का करंट दौड़ाया गया था। जिसके संपर्क में आने से पिंटू यादव की मौके पर हीं मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के भाई मंटू कुमार यादव ने थाना क्षेत्र के दुर्गाचक निवासी सुरेश यादव सहित चार लोगों के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी 192/20 दर्ज कराई थी। उसी मामले को लेकर सुरेश यादव शनिवार को देशी कट्टा के साथ मृतक के परिवार को केस उठाने की धमकी देने गया था। जिसकी सूचना पुलिस सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार को मिली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच सुरेश यादव को देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर थाने लाई एवं अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।