गोपालगंज में अलग-अलग क्षेत्रों में मंगलवार को गंडक नदी व पोखरे में डूबने से चार युवकों की मौत
गोपालगंज में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को गंडक नदी व पोखरे में डूबने से चार युवकों की मौत हो गई। बरौली थाने के बतरदेह गांव में नहाने के दौरान डूबने से मुन्ना यादव के पुत्र आकाश कुमार की मौत हो गई। मांझागढ़ थाने के सिकमी गांव में छाड़ी नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक की जान चली गई। मृतक उचकागांव थाने के साथी गांव का अहमद था। वह अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करता था। विजयीपुर थाने के हरदिया पुल में नहाने के दौरान माडर घाट के बबलू खटीक के पुत्र सूरेन्द्र कुमार की मौत हो गई। वहीं गोपालपुर थाने के बरनैया राजाराम गांव स्थित पोखरे में नहाने के दौरान विनोद प्रसाद पुत्र छोटन कुमार की मौत हो गई। चारों युवकों के शव को स्थानीय थाने की पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।
ज्ञात हो कि जिले में नदी व पोखरे में नहाने के दौरान लोगों के डूबकर मरने की घटना इन दिनों काफी बढ़ गई है। इसको देखते हुए डीएम अरशद अजीज ने जिलेभर के नदी व पोखरे के समीप धारा 144 लगा दिया है। ताकि लोग नदी व पोखरे में नहाने के लिए नहीं जाएं । जिले के सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को इसका पालन करने का निर्देश दिया था। लेकिन, जिलेभर में लोग डीएम के आदेश को ताक पर रखकर नदी व पोखरे में नहाने के लिए जा रहे हैं।