गोपालगंज डीएम और एसपी ने बिना मास्क घूमने वालो को लगाई जमकर फटकार, काटे गए चालान
गोपालगंज: कोरोना वायरस के लगातार संक्रमण के बढ़ने के मद्देनजर बिहार सरकार के 15 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद जहां सभी दुकानों एवम प्रतिष्ठानों आदि को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ जिले के सभी आला अधिकारी लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सड़कों पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
इसी के मद्देनजर आज जिले के मीरगंज में एवं मीरगंज थाना अंतर्गत लाइन बाजार में जिलाधिकारी अरशद अजीज, एसपी मनोज तिवारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन ने भारी पुलिस बल एवं पदाधिकारियों के साथ बाजारों एवं सड़कों पर चलने वाले वाहन आदि का जांच किया और मीरगंज बाजार में आदेश की अवहेलना कर दुकान चला रहे कई दुकानों को सील भी किया गया। जिसके बाद उन्होंने बताया कि लॉक डाउन का पालन करना हर आदमी के लिए आवश्यक है। क्योंकि जिस तरह से कोरोना वायरस अपना पैर पसार रहा है उस तरह हर आदमी के लिए परेशानियां हो सकती है। साथ ही उन्होंने बताया कि जो भी लोग बिना मास्क के घरों से निकलेंगे उन्हें भी दंडित किया जाएगा तथा फाइन के तौर पर 50 रूपये की दंड ली जाएगी। ताकि लोग घर से निकलने से पहले मास्क जरूर लगाएं।