गोपालगंज: गंडक नदी में लापता हुए दोनों किशोरों का शव एनडीआरएफ की टीम ने किया बरामद
गोपालगंज के मांझागढ़ में गंडक नदी में आई विनाशकारी बाढ़ के नजारा देखने गए दो युवक गुरुवार की शाम गंडक नदी में डूब गए। डूबने वाले दोनों युवक कोइनी गांव के थे। स्वर्गीय शिवजी चौधरी के पुत्र सूरज कुमार और भिखारी माली के पुत्र शिव कुमार था। दोनो युवकों के शव की तलाश एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार की सुबह से तलाश रही है। जिसमे शुक्रवार को शिव कुमार का शव मिला तो वहीं शनिवार को सूरज कुमार का शव मिला। दोनो युवकों का अंतिम संस्कार शनिवार को कर दिया गया।
वहीं जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पपु यादव ने घटना स्थल का दौरा करने के बाद दोनों युवकों के परिजनों से मिलकर घटना पर दुःख प्रकट करते हुए उन्होंने परिजनों को संतावना देते हुए सरकार से परिजनों को दस दस लाख रुपया देने की मांग किया। कोइनी गांव में पप्पू यादव के प्रवेश करते ही लॉक डाउन का प्रवाह किये बिना पप्पू यादव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं शुक्रवार को राजद के विधायक मो० नेहमतुल्लाह भी परिजनों से मिले थे।