गोपालगंज

गोपालगंज: कोरोना मरीजों को किया गया होम आइसोलेशन, प्रशासन की गाड़ियां क्षेत्र में पूरे दिन दौड़ी

गोपालगंज के कटेया में दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जहां संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड में रखने के बावजूद संक्रमण नहीं रुक रहा है। इससे क्षेत्र की जनता में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं राज्य सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू किया गया है। कटेया प्रखंड क्षेत्र में प्रशासन की गाड़ियां पूरे दिन सड़कों पर दौड़ती दिख रही हैं। इसके बावजूद कुछ दुकानदार प्रशासन के हटते हीं दुकान खोल दे रहे हैं। वहीं कई चौक चौराहों पर लोग बगैर मास्क पहने घूमते हुए नजर आ रहे हैं। जो सरासर लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है।

बता दें कि शुक्रवार को कटेया में 27 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमें अधिकतर कटेया नगर के बताए जा रहे हैं। जिन्हें होम आइसोलेशन में रहने की बात कह कर छोड़ दिया गया। जिससे क्षेत्र के लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका घर कर चुकी है। उक्त मरीजों के परिजन एवं इनके संपर्क में रहे लोगों को भी संक्रमण की चिंता सताने लगी है। वहीं क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। प्रखंड क्षेत्र में इसके पहले भी कटेया नगर एवं गौरा बाजार में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें एक चिकित्सक, पैथोलॉजी संचालक एवं एक आशा कार्यकर्ता शामिल है। आशा कार्यकर्ता के अन्य दो परिजन भी कोरोना पॉजिटिव मिले है। इस तरह देखा जाए तो आशा कर्मी, चिकित्सक, पैथोलॉजी संचालक व अन्य संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों में संक्रमण की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। जिसको लेकर क्षेत्र के लोग भयभीत नजर आने लगे हैं। अब तक प्रखंड क्षेत्र में 59 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें 15 मरीज कोरोना से जंग जीतकर वापस घर आ चुके हैं।27 मरीज होम आइसोलेशन किए गए है एवं 17 मरीजों का जिला आईसोलेशन में इलाज जारी है।

सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज कटेया नगर से पाए गए हैं। जिसके कारण नगर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जिसमें सभी दुकाने किराना, फल ,सब्जी व अन्य दुकानें नहीं खुलेंगीं सिर्फ दवा की दुकान खुलेंगे। मुख्य मार्ग को छोड़कर सभी मार्गों को सील कर दिया गया है। साथ ही बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह निषिद्ध कर दिया गया है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे ने बताया कि नगर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। नगर के साथ-साथ अगल-बगल क्षेत्र के सभी बाजार बंद करा दिए गए हैं। फिर भी कुछ शिकायतें आ रही हैं। कुछ दुकानों को सील भी किया गया है।अगर जरूरत पड़ी तो और शख्ती की जाएगी। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील किया कि अधिक से अधिक घर पर ही रहे। आवश्यकता पड़ने पर मास्क पहनकर ही घर से निकले और सामाजिक दूरी का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!