गोपालगंज ठेकेदार हत्याकांड में फरार अभियंताओं की गिरफ्तारी के लिए अब क्या एक्शन लेगी पुलिस
गोपालगंज के ठेकेदार रामाशंकर सिंह की हत्या के मामले में डीजीपी का अल्टीमेटम खत्म हो चुका है। 48 घंटे का वक्त बीत चुका है। जल संसाधन विभाग के फरार तीनों अभियंता और मुख्य अभियंता की पत्नी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। अब पुलिस आगे क्या एक्शन लेगी, यह कहना मुश्किल है।
गोपालगंज से गठित एसआईटी की टीम भी खाली हाथ लौट चुकी है। अभियंताओं का कोई सुराग नहीं मिल है। कोर्ट में भी सरेंडर नहीं कर सके हैं। कुर्की की कार्रवाई भी पूरी हो चुकी है। पुलिस को पूरा वक्त मिला। 10 दिनों का समय मिला, फिर भी फरार अभियंताओं की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
अभियंताओं की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों को भी न्याय मिलने की उम्मीद टूट रही है। ऐसे में पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से एक बार फिर फरार जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई है।
गौरतलब है कि नगर थाना के गोंडा कॉलोनी स्थित जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह के नवनिर्मित आवास पर बीते 29 नवंबर को राजेंद्र नगर के निवासी और आसियान कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी रामाशंकर सिंह की जलाकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के इस मामले में मुख्य अभियंता के अलावा अधीक्षण अभियंता जितेंद्र सिंह, कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र कुमार और मुख्य अभियंता की पत्नी कामिनी सिंह फरार है।