गोपालगंज: कार समेत 1215 बोतल शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार, एक चकमा देकर हुआ फरार
गोपालगंज के कटेया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बाराचाप स्कूल के समीप वाहन जांच के दौरान एक कार से 1215 बोतल शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। जबकि एक शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि पुलिस सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार मंगलवार को क्षेत्र में भ्रमणशील थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि यूपी के डिबनी से नटवा जाने वाली सड़क बाराचाप स्कूल के पास से अवैध शराब की खेप एक कार से ले जाया जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाराचाप स्कूल के समीप वाहन जांच शुरू कर दी। तभी एक तेजी से कार आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस बल के द्वारा रुकने का इशारा करने पर उक्त कार का चालक एवं उसमे बैठा एक व्यक्ति भागने लगे। जो कुछ दूरी पर ले जाकर कार को रोक कर एवं उसमें से एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जबकि एक व्यक्ति को पुलिस बल के द्वारा पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर मीरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा खास गांव निवासी अनिरुद्ध प्रसाद बताया एवं भागने वाले व्यक्ति का नाम सिवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के चंद्रमनहाता गांव निवासी राकेश कुमार सिंह बताया। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो देशी शराब की 1170 बोतलें जो मात्रा में 234 लीटर एवं एट पीएम की 45 बोतलें जो मात्रा में 8.1 लीटर को बरामद किया गया। पुलिस ने बरामद शराब एवं कार को जप्त करने के साथ ही पकड़े गए शराब तस्कर अनिरुद्ध प्रसाद को गिरफ्तार कर थाने लाई एवं फरार शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।