गोपालगंज: साइकिल से अपने बहन के घर से लौट रही युवती को ट्रैक्टर ने कुचला, इलाज के दौरान मौत
गोपलगंज के यादोपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के पास ट्रेक्टर के चपेट में आने से एक साइकिल सवार 13 वर्षिय युवती गम्भीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने स्थिति को नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। वही युवती ने गोरखपुर जाने का दौरान नगर थाना के बसडीला गांव के पास ही दम तोड़ दिया। तभी युवती का शव पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि बाबू बिशुनपुर गांव निवासी रामाशीष यादव की 13 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी अपने बहन के घर साइकिल से गम्हरिया गई थी और वहां से लौट रही थी। तभी एक तेज गति से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। जिसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। जहाँ जाने क्रम में रास्ते में ही युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस को जब इसकी सुचना मिली तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया। वहीं ग्रामीणों ने सहयोग से घटना को अंजाम दे कर भाग रहे ट्रेक्टर को पकड लिया गया।