नीतीश कुमार जेडीयू के नए राट्रीय अध्यक्ष चुने गए !
दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जदयू का नया राट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. नीतीश कुमार को सर्व सहमति के साथ राट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. शरद यादव के इस्तीफे के बाद नीतीश को राट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.
नीतीश के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद केंन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने उन्हें बधाई दी है. नीतीश को चिराग पासवान ने भी बधाई दी है.
इससे पहले जेडीयू के नए अध्यक्ष को लेकर शरद यादव के घर पर पार्टी नेताओं की बैठक हुई. बैठक में शरद यादव ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस्तीफा देने के बाद कहा कि भले ही वह अध्यक्ष नही रहे मगर राजनीति में बने रहेंगे.
इस बैठक में शरद यादव के अलावा, केसी त्यागी, आरसीपी सिंह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। तीन बार जेडीयू अध्यक्ष रह चुके शरद यादव ने पहले ही साफ कर दिया था कि वे चौथी बार ये जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे.
हालांकि इस बात की जानकारी पहले ही लग गई थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. बस आधिकारिक ऐलान ही बाकी था. दिल्ली में आज की बैठक को ही अहम बताया जा रहा था.