गोपालगंज: नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए के सरकार का गठन होगा – मिथिलेश तिवारी
गोपालगंज: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी गोपालगंज के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात किया। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके पार्टी पर जमकर निशाना साधा। भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी अमित शाह के द्वारा आयोजित वर्चुअल रैली के दौरान तेजस्वी यादव के थाली पीटने के कार्यक्रम को लेकर मीडिया से बातचीत किया।
मिथिलेश तिवारी ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली पहली बार भारत वर्ष और बिहार वासिओ के लिए सम्मान की बात है। वही दूसरी तरफ राजद नेता तेजस्वी यादव के द्वारा घोषित थाली पीटने के कार्यक्रम को बिहार की जनता से नकार दिया। उन्होंने कहा की लालू यादव की पार्टी गरीब रेला के नाम पर बिहार में शासन किया। आज गरीबो ने भी उनका साथ छोड़ दिया। मिथिलेश तिवारी ने कहा की अमित शाह की रैली के दौरान थाली पीटने वाले तेजस्वी यादव कल तेजस्वी थाली पिट रहे थे। लेकिन आगे उनको छाती पीटना पड़ेगा। क्योकि न तो जनता रहेगी और न ही वोटर रहेगा और चुनाव के बाद उनकी पार्टी भी समाप्त हो जाएगी।
महागठबंधन के मुद्दे पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा की बिहार में महागठबंधन है ही नहीं, कही का ईण्ट, कही का रोड़ा , भानुमती ने कुनबा जोड़ा। महागठबंधन के सभी नेता खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते है। उपेन्द्र कुशवाहा खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते है। तेजस्वी, मुकेश सहनी, कांग्रेस के नेता अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। सभी मुख्यमंत्री के कैंडिडेट है। इनके पास सीएम के कैंडिडेट तो है लेकिन विधायक कहा से लायेंगे। ये खुद आपस में लड़ते लड़ते बिखर जायेंगे। इसलिए बिहार में फिर नीतीश कुमार नेतृत्व में एनडीए सरकार का गठन होगा और सुनहरे बिहार के भविष्य के काम में लग जायेंगे।