गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड में कोरोना पांजिटिव मरीजो के दस परिजनो की रिपोर्ट आयी निगेटिव
गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड के सरूपाई गांव के चाचा भतीजा कोरोना वायरस पोजेटीव मरीज के परिवार के दस सदस्यों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर प्रखंड में लोगों के अन्दर समाया भय धिरे धिरे दूर होने लगा है.
विजयीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि पोजिटिव मरीजों के दस परिजनों का सेम्पल जांच के लिए भेजा गया था. जिनमें सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गया है, किन्तु अभी वे लोग अपने गांव के क्वारेन्टाइन सेन्टर में रहेंगे. उन्हें घर जाने पर प्रतिबंध है. जब तक वरिय पदाधिकारियों का दिशा निर्देश नहीं आयेगा. जैसा निर्देश आयेगा उसी अनुसार उन्हें रखा जायेगा.
बता दे की सरुपाई गांव के दो युवक चाचा भतीज 2 मई को मुम्बई से अपने घर बुलेट गाड़ी से पहुंचे थे. जिनका सहयोगी उच्च विधालय में 9 मई को सेम्पल लिया गया था. जो रिपोर्ट 11 मई को पोजिटिव आने के बाद दोनो को ईलाज हेतु गोपालगंज भेज दिया गया था. वही इनके परिवार के दस लोगो का भी 12 मई को सेम्पल जांच के लिए भेजा गया था. जिनका रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अन्य परिवार के सदस्यो के साथ साथ क्षेत्र के लोग भी राहत भरी सांस ले रहे है.