गोपालगंज: कुचायकोट में गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, दो सगी बहने झुलसी, लाखों का नुक्सान
गोपालगंज में कुचायकोट के मल्ही गांव में सोमवार की सुबह एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से रिसाव होने के कारण आग लाग गई। आग लगने से घर में रखे लाखों रुपए मूल्य के सामान जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के क्रम में दो सगी बहने झुलस गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आग लगने से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।
जानकारी के अनुसार मलही गांव निवासी श्याम बिहारी शर्मा के घर सुबह में खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान गैस के सिलेंडर के रिसाव होने से अचानक आग लग गई। गैस के चूल्हे के पास मौजूद रिंकी कुमारी और पिंकी कुमारी आग की चपेट में आकर झुलस गई। गैस रिसाव के कारण तेजी से आग भडक उठी देखते ही देखते आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में लेे लिया। इस दौरान पास के ही बरामदे में रखी बाइक में आग पकड़ ली। जिससे खतरा और बढ़ गया। बाद में ग्रामीणों ने किसी तरह से बालू और मिट्टी फेंक कर सिलेंडर के आग को बुझाया। इसके बाद दोनों बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।