गोपालगंज: दूसरे राज्यों से लगातार पहुँच रहे है लोग, स्क्रीनिंग के बाद गृह जिला जाने की अनुमति
गोपालगंज से अबतक 14 हजार वैसे लोगो को उनके गृह जिले में भेज दिया गया है। जो दूसरे राज्यों से यहाँ लगातार पहुच रहे है। जबकि करीब उतने ही लोग साइकिल से या पैदल बिहार की सीमा में इसी चेकपोस्ट पर पहुचे। जहा से स्क्रीनिंग कराने के बाद उन्हें उनके घर जाने दिया गया।
गोपालगंज जिला प्रशासन के द्वारा यूपी की सीमा से सटे कुचायकोट के जलालपुर चेकपोस्ट पर सभी आने वालो के लिए चेकपॉइंट बनाया गया है। यहाँ किसी को कोई दिक्कत न हो इसके लिए जिलावार काउंटर बनाया गया है। जहा हर किसी को जिस जिले में जाना है। उस जिले के काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा। तत्काल उनका स्क्रीनिंग किया जा रहा है और फिर उन्हें उनके गृह जिले में जाने की अनुमति दी जा रही है।
आज आवाज़ टाइम्स की टीम ने चेकपोस्ट का जायजा लिया। यहाँ आप साफ़ देख सकते है की धुप से बचने के लिए बड़ा टेंट लगाया गया है। टेंट के अन्दर ही रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाये गए है। वहा सोशल डिस्टेसिंग के तहत बनाये गए निशान में लोग खड़े है। यहाँ गोरखपुर से कुछ लोग अपने निजी गाड़ी से यहाँ पहुचे। उनका रजिस्ट्रेशन कराते ही उन सभी लोगो का स्क्रीनिंग कराया गया। महज मिनट के अन्दर सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गयी।
वही बात करे गोपालगंज में कोरोना अपडेट की तो यहाँ 18 कोरोना मरीजो में से 17 मरीजो की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। जबकि एक मरीज की रिपोर्ट पेंडिंग में है।