गोपालगंज में मोबाइल लूट के दौरान युवक को मारा चाकू, युवक को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
गोपालगंज में लॉक डाउन के दौरान जहा पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गयी है. वही पुलिस की गश्ती के बावजूद बेख़ौफ़ अपराधियो ने दिनदहाड़े घर के बाहर बैठे युवक से पहले मोबाइल छिनने की कोशिश की और जब पीड़ित युवक ने मोबाइल छिनने का विरोध किया तो उसके ऊपर चाकुओ से कई जगह हमला कर दिया गया. घटना नगर थाना के मिंज स्टेडियम रोड की है. पीड़ित युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहा उसकी हालत अब खतरे से बाहर है. 19 वर्षीय पीड़ित युवक का नाम विकेश कुमार है. वह नगर थाना वार्ड नम्बर निवासी राजेश सिंह का पुत्र है.
बताया जाता है वह गोपालगंज शहर के मिंज स्टेडियम के समीप नगर परिषद् के कार्यालय के पास अपने घर के बाहर बैठा था. इसी दौरान एक लड़का उसके करीब पंहुचा और उसके पास रखे मोबाइल को छिनकर भागने की कोशिश करने लगा. जब युवक ने मोबाइल लूट का विरोध किया तो उसके ऊपर चाकुओ से कई जगह हमला किया. इस चाकूबाजी में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगो की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहा उसका इलाक किया जा रहा है.
पीड़ित विकेश कुमार के मुताबिक वह मिंज स्टेडियम के समीप अपने घर के पास बैठा था. तभी एक युवक उसके पास पंहुचा और उसके पास रखे मोबाइल को छिनने लगा. जब उसने विरोध किया तो उसके सीने पर, पीठ में और गर्दन पर कई जगह चाकुओ से हमला कर दिया गया.
वही इस मामले में जाँच करने पहुचे सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि यह घटना आज शनिवार की सुबह की है. घटना की वजह आपसी विवाद है. इसी विवाद को लेकर चाकू मारा गया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.