गोपालगंज डीएम एसपी ने सदर प्रखंड के कई डीलरों के यहां किया निरीक्षण, पीडीएस डीलरों में हड़कंप
गोपालगंज: कोरोना को लेकर टोटल लॉक डाउन है। इस लॉक डाउन के दौरान आम आदमी की आमदनी ठप्प हो गयी है। जिसकी वजह से लोगो को खाने की दिक्कत न हो और इसके साथ ही उन्हें घर में अनाज की कोई कमी न हो इसके लिए सरकार के द्वारा सभी राशन कार्डधारियो के लिए समय से सभी डीलरों को अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही बिहार सरकार ने सभी कार्डधारिओ को प्रतेक व्यक्ति को 5 किलो की दर से चावल मुफ्त में उलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के बाद कई जगह से घटतौली और कालाबाजारी की शिकायते भी मिल रही है। जिसको लेकर गोपालगंज डीएम ने जाँच टीम का गठन किया है। डिएम अरशद अज़ीज़ खुद आज गुरुवार को सदर प्रखंड के कई पंचायतो और शहर के कई वार्डो का निरीक्षण किया और सभी पीडीएस डीलरो के यहाँ जाँच की।
डीएम अरशद अजीज ने बताया की जगह जगह से शिकायत मिल रही थी की कई जगहों पर लोगो को मिलने वाले मुफ्त चावल का वितरण नहीं किया जा रहा है और कही जगह घटतौली की भी शिकायत मिल रही थी। जिसको लेकर गहन जांच की गयी और सभी डीलरो का स्टॉक का मिलान भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा अभी कही से कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं मिली और जहा थोड़ी बहुत शिकायत थी वहा उन्हें निर्देश देकर छोड़ दिया गया है। डीएम ने खाद्यान लेने के दौरान लोगो से सोशल डिस्टेंन्सिंग के नियम का पालन करते हुए खाद्यान उठाने की अपील की है।