गोपालगंज: पुरे देश में लॉक डाउन का आज सातवां दिन, घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी
गोपालगंज: पुरे देश में लॉक डाउन का आज सातवां दिन है और कोरोना वायरस को लेकर अभी दो सप्ताह और लॉक डाउन जारी रहेगा। लॉक डाउन की वजह से हजारो लोग जहा काम के सिलसिले में गए हुए थे। उनके घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है।
जो लोग दिल्ली, यूपी और नॉएडा से पैदल अपने घरो की तरफ चले थे। वे अब बिहार वापस पहुचने लगे है. वैसे सैकड़ो लोग अभी भी रास्ते में ही है। जो अपने अपने जुगाड़ से घरव वापस लौट रहे है। आप देख सकते है की लोग भारी भारी सामान लेकर पैदल ही चल रहे है। कुछ लोग साइकिल से भी घर वापस लौट रहे है। इन्ही लोगो में से कुछ ऐसे लोग भी है जो अपने जुगाड़ गाडी से गहर वापस लौट रहे है।
यूपी के नॉएडा से मो इब्राहीम अपने सात साथियो के साथ सुपौल जा रहे है। वे करीब 800 किलोमीटर की दुरी तय कर बिहार की सीमा में पहुच गए है। यहाँ गोपालगंज की सीमा में आने के बाद मो इब्राहीम और उनके सभी साथियो का मेडिकल चेकअप किया जायेगा। फिर आगे जाने की अनुमति दी जाएगी। आप देख सकते है की एक ठेला गाडी जैसा इनका जुगाड़ गाड़ी है। एक युवक जब इस गाडी को चलाता है। तब बाकि के 6 साथी इसपर बैठकर सफ़र तय करते है। जब एक साथी गाड़ी चलाते हुए थक जाता है तब दूसरा साथी इसे चलाने लगता है। गोपालगंज में पहुचते ही इन लोगो ने राहत की साँस ली है की वे अपने बिहार में पहुच गए है। लेकिन इन्हें अभी सुपौल का सफर करना बाकी है। इन्हें भी करीब 600 किलोमीटर की और दूरी तय करनी है। यानी अभी दो दिन और लगेंगे इन्हें अपने घर वापस पहुचने में।